Movie prime

कांग्रेस के जोधपुर जिला अध्यक्ष नरेश  जोशी ने किया सिया-राम परिणय महोत्सव का पोस्टर विमोचन

 
,,

THE BIKANER NEWS. गायत्री देवी ट्रस्ट के संस्थापक चंद्रशेखर अरोड़ा ने बताया की कांग्रेस के जोधपुर जिला अध्यक्ष नरेश जी जोशी द्वारा गायत्री देवी ट्रस्ट का 1 नवंबर 2025 को आयोजित सर्वजातीय सामूहिक विवाह (सिया - राम परिणाम महोत्सव) का पोस्टर विमोचन किया गया

कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश जोशी ने बताया कि समाज की उन्नति के लिए ऐसे कार्यक्रम लगातार होने चाहिए। और समाज हित में यह अति आवश्यक है यह समाज सेवा का एक बहुत बड़ा और अनुकरणीय कार्य है मैं जनता से अपील करता हूं कि इस कार्यक्रम में तन मन धन से अपना सहयोग दिल खोलकर करें।


इस आयोजन के लिए मैं गायत्री देवी ट्रस्ट टीम और उनके संस्थापक चंद्रशेखर जी अरोड़ा को अग्रिम बधाई देता हूं।और इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की भगवान से प्रार्थना करते हे।