साइबर अटैक बचाव ही उपाय- डॉ. आर.के. व्यास
बिनानी कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का आयोजन
रासेयो अधिकारी डॉ. अशोक व्यास ने बताया कि शिविर में बीकानेर आकाशवाणी के द्वारा आकाशवाणी के 90 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें ‘युवा तरंग- आकाशवाणी के संग’ कार्यक्रम के तहत एक आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 9 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें वंशिका व्यास विजेता रही। उसने ‘योग - भारत की एक देन‘ नामक विषय पर अपने विचार रखे वही सिद्वि जोशी उपविजेता रही जिसने ‘युवा अवसरों की खान - चुनौतियों का मैदान‘ नामक शीर्षक पर अपनी अभिव्यक्ति दी। आकाशवाणी की ओर से कार्यक्रम अधिकारी बरखा थानवी व्यास, रेवत राम लेघा, तकनीशियन आलोक साहनी, युववाणी प्रस्तुतकर्ता रिपुदमन सिंह व माधव व्यास इस अवसर पर मौजूद थे। बरखा थानवी व्यास ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी छात्राओं की प्रस्तुति आत्मविश्वास से भरी और प्रशंसनीय रही। इस कार्यक्रम की प्रस्तुति 25 जनवरी को आकाशवाणी के युवा वार्ता कार्यक्रम में की जाएगी तथा विजेता व उपविजेता छात्राओं को आकाशवाणी में एक वार्ता के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा।
रासेयो के प्रथम चरण में डॉ. अनिता मोहे के दिषा निर्देषन में कल के योग अभ्यास को आगे बढाते हुए आज पुनः योग का अभ्यास एवं मेडिटेशन का आयोजन कर छात्राओं को स्वस्थ रहने की तकनीकों का ज्ञान कराया गया।
इसी क्रम में डॉ. अशोक व्यास के साथ गोद ली गयी कच्ची बस्ती भाटों के बास में आज स्वयंसेविकाओं द्वारा वहां रहने वाले बच्चों एवं प्रौढ़ महिलाओं को साक्षरता मिशन के तहत अक्षर ज्ञान का शुभारम्भ किया गया जो निरन्तर तब तक चलाया जायेगा जब तक कि वहां की बच्चे एवं महिलाएं अक्षर ज्ञान प्राप्त नहीं कर लें। स्वयंसेविकाओं के बनाये गये समूह ने न सिर्फ अक्षर ज्ञान करवाया बल्कि वहां के बच्चों को प्रेरित करने के लिए खाद्य सामग्री का वितरण भी किया। समूह में राजकुमारी ओझा, पूर्वा दवें, चंचल किराडू, पूजा शर्मा, भूमिका सुथार, तथा यषी सोनी आदि कई छात्राऐं शामिल थी।
रासेयो का एक समुह आज 16.01.2026 को प्राच्य संस्थान में लगी प्रदर्शनी में देखने के लिए श्रीमती मधु सोलंकी व्याख्याता इतिहास के साथ एज्युकेशनल टूर पर गयी।
श्री गजानन्द जी व्यास अंग्रेजी व्याख्याता के दिषा निर्देशन में वर्तमान में आयोजित होने वाले युवा सम्बल मेले में छात्राओं को रजिस्ट्रेषन करने के लिए प्रेरित किया जिसमें लगभग 25 छात्राओं ने अपने आप को क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीकृत किया।
षिविर के अन्तिम चरण में महाविद्यालय व्याख्याता एवं रासेयो प्रभारी डॉ. राम कुमार व्यास ने छात्राओं को वर्तमान में सबसे ज्यादा होने वाले फ्रॉड ‘साइबर फ्राड’ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते हुए व्याख्या करायी कि कौनसे कार्य ऐसे है जो इन्टरनेट से जुड़े फोन पर करने उपयोगी है और कौनसे ऐप आपके डाटा का मिसयूज कर सकते है। इसी क्रम में उन्होंने बच्चों को एक सूची उपलब्ध करवाते हुए बताया कि मोबाइल का प्रयोग करते समय कौनसे कार्य करें और कौनसे कार्यों से बचाव करे। साइबर अपराध की सूचना के लिए उन्होंने टॉल फ्री नम्बर 1310 की जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपको अपने मोबाइल को हैक होने से बचाना है मोबाइल की सैटिंग में लोकेशन, माइक एवं कैमरा को प्रत्येक समय ऑन नहीं रख कर आवश्यकता अनुसार ही उसे ऑन रखे। उन्होनंे अपने मोबाइल से प्रायोगिक प्रक्रिया द्वारा सैटिंग को बदलने के तरीके बताये।
कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अरूणा आचार्य के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ जिसमें आगन्तुकों को स्मृति चिह्न रासेयो प्रभारी डॉ. अनिता मोहे एवं डॉ. रामकुमार व्यास द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक व्यास ने किया।

