Movie prime

बीकानेर में दुनिया भर से आ रहे साइकिलिस्ट, Tour The Thar 2025 की प्राइज मनी में 5 लाख का और इजाफा 

 
Cycling Race Prize Money 30 Lakh,Tour De Thar Rajasthan,Rajasthan cycling race,International cycling event India,

Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज अपने बीकानेर दौरे पर रहे, जहां उन्होंने टूर द थार कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता की. मंत्री मेघवाल ने बताया कि ये भव्य आयोजन 23 नवंबर को नौरंगदेसर से शुरू होगा, जिसमें देश-विदेश से सैकड़ों साइक्लिस्ट हिस्सा लेने आ रहे हैं.

सिंगापुर, स्विट्ज़रलैंड और फ्रांस से आयेंगें साइक्लिस्ट

उन्होंने कहा कि इस रेस से बीकानेर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी और पर्यटन को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा सिंगापुर, स्विट्ज़रलैंड और फ्रांस जैसे देशों से प्रतिभागियों के आने की बात कही. अब तक 750 साइक्लिस्ट अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.Rajasthan News

5 लाख बधाई प्राइज मनी

मंत्री मेघवाल का यह एक और नवाचार है ऐसे में मंत्री ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य फिट इंडिया का संदेश देना और खेलों के साथ प्रदेश की संस्कृति को भी आगे बढ़ाना है. विजेताओं के लिए 25 से 30 लाख रुपए तक की प्राइज मनी रखी गई है.Rajasthan News