Movie prime

बीकानेर में चकाचक होगी क्षतिग्रस्त सड़के, विधालय, आंगनबाड़ी जिला आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित 

 
बीकानेर में चकाचक होगी क्षतिग्रस्त सड़के, विधालय, आंगनबाड़ी जिला आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित 

Bikaner News : मानसून के दौरान बरसात के कारण जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों, विद्यालयों, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों, पंचायत घरों और सामुदायिक भवनों के तात्कालिक मरम्मत के प्रस्तावों सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामावतार कुमावत ने ब्लॉक वार स्थिति कि समीक्षा की और इस दौरान प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान अब तक हुई बरसात के कारण जिले के सार्वजनिक एवं सरकारी भवनों अथवा सड़कों को क्षति हुई है, तो इनके तात्कालिक मरम्मत के प्रस्ताव अविलंब भेजें।

उन्होंने नोखा, लूणकरणसर और श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में क्षतिग्रस्त भवनों के प्रस्ताव को अनुमोदन कर प्राथमिकता से भिजवाने के निर्देश दिए तथा कहा कि अधिकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से जुड़े कार्यों को पूर्ण गंभीरता से करें।

अधिकारियों को आपसी समन्वय रखने के निर्देश दिए। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी मंडार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. लोकेश गुप्ता, जलदाय विभाग के अधीक्षक अभियंता खेमचंद सिंगारिया, महिला और बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।