शहर की गलियों चौको में आयोजित हुआ नृसिंग मेला,गूंजे जयकारे
May 11, 2025, 23:16 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर शहर में नत्थूसर गेट, लालाणी व्यासों
का चौक, फरसोलाई तलाई, गोगागेट,
जस्सोलाई, दम्माणी चौक, दुजारियों
की गली और गोगागेट के बाहर सहित
कई मंदिरों में नृसिंह लीला के साथ
मेला भरा।
रविवार मंदिरों में सुबह से नृसिंह भगवान का पंचामृत से अभिषेक हुआ। नए वस्त्र पहनाए गए।
वही शहर के ह्रदय स्थल नत्थूसर गेट के अन्दर फरसोलाई पर श्रीबच्चू व्यास संरक्षक श्री कन्हैयालाल रंगा के सानिध्य में मेला का आयोजन किया गया प्रवक्ता अशोक पुरोहित ने बताया कि मेले में नृसिंह रुप श्री यज्ञेश ओझा हिरण्यकश्यप रूप में जितेन्द्र प्रहलाद रुप में श्री मंथन व्यास ने भाग लिया मेला आयोजन में श्री ग्वाल दास व्यास बच्चू श्री बल्लभ नागा नाथ मण्डल ने सहयोग किया।

