Rajasthan : बीकानेर के जवान की मौत ! डेढ़ महीने पहले CRPF में भर्ती हुए थे 24 साल के पुखराज कड़ेला, जानिए पूरी खबर - the bikaner news
Movie prime

Rajasthan : बीकानेर के जवान की मौत ! डेढ़ महीने पहले CRPF में भर्ती हुए थे 24 साल के पुखराज कड़ेला, जानिए पूरी खबर

 
Rajasthan : बीकानेर के जवान की मौत ! डेढ़ महीने पहले CRPF में भर्ती हुए थे 24 साल के पुखराज कड़ेला, जानिए पूरी खबर

Rajasthan News : राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान के बीकानेर के कोलायत तहसील के हदां गांव निवासी पुखराज कड़ेला की डेढ़ महीने पहले ही सीआरपीएफ में भर्ती हुई थी. उनकी अचानक मौत से पुरे इलाके में शोक की लहर दौड गई। Bikaner News

सोमवार रात तक वे सामान्य थे और रात में ट्रेनिंग सेशन समाप्त होने के बाद वे अपने कमरे में चले गए. Rajasthan News अगले दिन, जब उनके साथी उन्हें जगाने पहुंचे तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. कोई जवाब नहीं मिलने के बाद सभी लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया तो पुखराज बेसुध अवस्था में कमरे में पाए गए.

लेकिन बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान पुखराज की मौत सोमवार (17 मार्च) को हार्ट अटैक की वजह से हो गई. पुखराज ट्रेनिंग के लिए बिहार गया था. जहां ट्रेनिंग सेंटर में ही उसकी मौत हो गई. पुखराज कड़ेला महज 24 साल की उम्र थी .

कोलायत क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर

जैसे ही इस घटना का आस पास के छेत्र और गांव में पता लगता है तो शोक की लहर दौड़ गई. पुखराज कड़ेला की मृत्यु बिहार के राजगीर स्थित ट्रेनिंग कैंप में हुई, जहां वह सीआरपीएफ की ट्रेनिंग कर रहे थे.

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की Rajasthan News सीआरपीएफ अधिकारियों और उनके साथियों ने उन्हें तुरन्त अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रारम्भिक जांच में ये सामने आया है कि उनकी मृत्यु हृदय गति रुकने से हुई. माना जा रहा है कि ये एक साइलेन्ट हार्ट अटैक था जिसने उनकी जान ले ली. Bikaner News

सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी

अधिक जानकारी के लिए बता दे की जवान पुखराज की पार्थिव देह बुधवार (19 मार्च) को उनके पैतृक गांव हदां लाया गया. पार्थिव शरीर के पहुंचे ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और लोगों की आंखें नम हो गईं. Bikaner News

जैसे ही तिरंगे में लिपटी उनकी पार्थिव देह गांव पहुंची, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. सेना के जवानों ने उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी. शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. Rajasthan News