Movie prime

ज्वैलरी शॉप के अंडरग्राउंड में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या हुई 6,राहत कार्य जारी,मलबे में और भी लोगो के दबे होने की आशंका

 
,,

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर शहर में कल बुधवार को हुए दुःखद हादसे अब तक 6 लोगो की गई जान,अभी तक मलबे में और भी लोगो के फसे होने की आशंका, राहत कार्य कल से जारी है।

आपको बता दे कि बीकानेर शहर के  कोतवाली थाना क्षेत्र में सिटी कोतवाली के पास कल सुबह करीब 11 बजे के आसपास एक पाँच मंजिला मदान मार्केट के अंडरग्राउंड में हुआ था जबरदस्त गैस सिलेंडर ब्लास्ट।

ब्लास्ट इतना जबरदस्त था मार्केट के अंडरग्राउंड की छत ही गिर गयी और काफी लोग उसके नीचे दब गए। 


कल तीन शव निकाले गए थे वही आज सुबह तीन शव और निकले है। 
हादसे में अब तक मृतकों की संख्या हुई 6।

आज सुबह निकाले गए 3 लोगों के शव

कल से बचाव राहत कार्य जारी है कल सुबह सिलेंडर ब्लास्ट होने तीन की मौत हो गई थी वही आज सुबह तीन लोगो के शव निकाले एक का नाम किशन सोनी देशनोख बताया जा रहा है।


मौके पर राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।अंदेशा है कि अभी तक मलबे में और भी  शव दबे हो सकते है।

देखे वीडियो👇👇

https://www.facebook.com/share/v/1BY6RAkxhF/?mibextid=xfxF2i