Movie prime

एक वंश एक भाऊ चुरा परिवार की वंशावली का लोकार्पण।

 
,,
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, बीकानेर:-संस्कारो से सजी विरासत चुरा परिवार की वंशावली का श्री जगन्नाथ जी परिवार के राजवंशावली के स्मारक उत्सव ब्रह्म बगीचे में दिनांक 20-04-25 रविवार को उत्साहपूर्वक आयोजित हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत कुल देवी मां हरिप्रिया की पूजा से हुई। जिसमें चुरा परिवार के सभी व्यक्ति एवं सदस्य शामिल हुए।मंच पर विराजमान परिवार के गणमान्य मुख्य अतिथियों में श्री गोपी किसन चुरा श्री नारायण जी पूरा श्री शंकर लाल जी चुरा श्री जानकी रास जी चूरा श्री विश्वम्भर  जी चुरा विराजमान थे। इन्हीं मुख्य अतिथियों द्वारा वशावली का लोकापर्ण किया। चुरा भाइयों ने समाज को मजबूत बनाए रखने के लिए जो सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया गया। जिसमे श्री राजेश जी चुरा को कमेटी का सरक्षक बनाया कार्यक्रम के दौरान नई पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ने और परिवार को बेहतर बनाने के लिए निरन्तर प्रयास करने का सामूहिक सकल्प लिया गया।ये आयोजन चूरा परिवार का पहली बार हुआ और सबसे अनोखा एक परिवार मिलन बन गया।मंच का संचालन श्री राजेश जी चुरा ने किया इनका सहयोग श्री महेन्द्र  चुरा श्री हर गोपाल चुरा एवं श्री राज कुमार श्री तेज करण चुरा ने किया
अंत मे चूरा भाइयों ने आये परिवार के सदस्यों को धन्यवाद पारित किया और सभी परिवार के सदस्यों को वशंवाली का फोटो चित्र भेट क्रिया ।