Movie prime

सर्दी के प्रकोप के बीच जिला कलेक्टर ने स्कूलों के लिए जारी किया बड़ा आदेश

 
,,

जैसलमेर। जिले में शीतलहर के प्रभाव और कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। जिला कलेक्टर प्रताप सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 12 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।


वहीं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 14 जनवरी 2026 तक विद्यालय समय में परिवर्तन किया गया है। इन कक्षाओं का संचालन प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विद्यालयों में शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति यथावत रहेगी।


इसके अलावा बोर्ड एवं प्रायोगिक परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। जिला कलेक्टर ने सभी विद्यालय संस्थाओं को आदेश की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।