Movie prime

दिव्यांशु नारायण व्यास ने एकल गायन में प्रथम स्थान हासिल किया

 
,,
THE BIKANER NEWS:-दिनांक 7 -1 -2026  बीकानेर !  *राजकीय श्री डूंगर महाविद्यालय* में आयोजित हो रहे सांस्कृतिक सप्ताह कार्यक्रम " *सुमंगलम* " का आयोजन महाविद्यालय के राम रंगमंच से  प्रस्तुत किया जा रहा है ! जिसमे आज संगीत और नृत्य कला की प्रस्तुति दी गयी जो इस सांस्कृतिक सप्ताह : सुमंगलम " की प्रतियोगिता के रूप में रही ! 

*एकल गायन प्रतियोगिता* में प्रतिभागिता लेते हुए मास्टर दिव्यांशु नारायण  व्यास ने *प्रथम स्थान* प्राप्त किया !   इस मौके पर निर्णायक की भूमिका मे महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ आलोक शर्मा, गौरव चावला  व सुमन शर्मा रहे  । आज के सुमंगलम  सांस्कृतिक सप्ताह के मुख्य अतिथि के रूप मे *स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डी.जी.एम अरविंद जी* उपस्थित रहे  । साथ ही महाविद्यालय के व्याख्याताओं में श्री शमिंद्र सक्सेना,डॉ नमामी शंकर आचार्य  आदि भी  उपस्थित रहे  ।

आज के" सुमंगलम " सांस्कृतिक सप्ताह में राम रंगमंच से श्री डूंगर  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के.पुरोहित ने आज " सुमंगलम " सांस्कृतिक सप्ताह कार्यक्रम में आयोजित हुई प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए प्रतिभाओं का उत्साह वर्धन किया !