जरूरतमंद मरीजों के लिए किया रक्तदान कर पेश कर रहे है मानवता की मिशाल
Nov 21, 2025, 15:30 IST
THE BIKANER NEWS:-
बीकानेर;-युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम ने रोजाना दो से तीन गंभीर मरीजों की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश कर रहा है। संस्थान के संस्थापक रक्तवीर राजेश गोदारा ने बताया कि विद्या देवी और कुसुम को लेबर रूम पीड़ित की गंभीर स्थिति में तत्काल एक एक यूनिट ब्लड जरूरत पड़ने पर सूचना मिलते ही रक्तदाता सुरेश गोदारा और वाजिद जी पीबीएम ब्लड बैंक पहुंचे और ब्लड डोनेट कर उनकी जान बचाई। दूसरी ओर, चूरू से आए पीबीएम अस्पताल में कैंसर से जूझ रहे ओमप्रकाश और नागौर से आए पीबीएम अस्पताल में कैंसर पेशेंट अहमद की हालत पीबीएम अस्पताल में बिगड़ रही थी और एक एक यूनिट ब्लड की तुरंत आवश्यकता थी। कठिन समय में रक्तदाता ताज मोहमंद और पवन मोहता 15 मिनट में ब्लड बैंक पहुंचे और ब्लड डोनेट कर मरीज व परिवार को राहत दी।
युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम के सदस्य अब्दुल कलाम,ओंकारनाथ, अकरम खोखर,तनवीर मोहता, सलीम और पूनम गोदारा ने रक्तदाताओ का हौसला बढ़ाया मरीज़ के परिजनों ने युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया
बीकानेर;-युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम ने रोजाना दो से तीन गंभीर मरीजों की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश कर रहा है। संस्थान के संस्थापक रक्तवीर राजेश गोदारा ने बताया कि विद्या देवी और कुसुम को लेबर रूम पीड़ित की गंभीर स्थिति में तत्काल एक एक यूनिट ब्लड जरूरत पड़ने पर सूचना मिलते ही रक्तदाता सुरेश गोदारा और वाजिद जी पीबीएम ब्लड बैंक पहुंचे और ब्लड डोनेट कर उनकी जान बचाई। दूसरी ओर, चूरू से आए पीबीएम अस्पताल में कैंसर से जूझ रहे ओमप्रकाश और नागौर से आए पीबीएम अस्पताल में कैंसर पेशेंट अहमद की हालत पीबीएम अस्पताल में बिगड़ रही थी और एक एक यूनिट ब्लड की तुरंत आवश्यकता थी। कठिन समय में रक्तदाता ताज मोहमंद और पवन मोहता 15 मिनट में ब्लड बैंक पहुंचे और ब्लड डोनेट कर मरीज व परिवार को राहत दी।
युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम के सदस्य अब्दुल कलाम,ओंकारनाथ, अकरम खोखर,तनवीर मोहता, सलीम और पूनम गोदारा ने रक्तदाताओ का हौसला बढ़ाया मरीज़ के परिजनों ने युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया

