डॉ. बी.सी. घीया बने पीबीएम अस्पताल के नए अधीक्षक
Nov 6, 2025, 19:07 IST
बीकानेर, 6 नवंबर। राज्य सरकार ने गुरुवार सांय एक आदेश निकाल कर प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल (पीबीएम) अस्पताल, बीकानेर के अधीक्षक पद पर चर्म एवं रति रोग विभाग के विभागाध्यक्ष तथा वरिष्ठ आचार्य डॉ.भीकमचंद घीया को अस्पताल का नया अधीक्षक नियुक्त किया है।
चिकित्सा शिक्षा ग्रुप-1 विभाग के उप शासन सचिव शिवशंकर अग्रवाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि डॉ. घीया की यह नियुक्ति आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगी। डॉ. घीया लंबे समय से अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और विभागीय प्रमुख के रूप में उनकी भूमिका सराहनीय रही है।

