डॉ. मेघना द्वारा की गईं राज्यपाल व शिल्पकार अरुण योगीराज को अपनी पुस्तकें भेंट
THE BIKANER NEWS. एमजीएसयू की अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मेघना शर्मा द्वारा राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, राम लला की मूर्ति के शिल्पकार अरुण योगीराज, व पशुपालन मंत्री जोगाराम कुमावत को ग्रन्थ गुच्छ भेंट किया गया जिसमें पांच पांच स्वलिखित पुस्तकों का सेट शामिल है।
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार को कुलपति सचिवालय स्थित सभागार में अरुण योगीराज को पीएचडी की मानद उपाधि ने नवाजा गया, इसी आयोजन में डॉ. मेघना द्वारा अपनी इतिहास आधारित पुस्तकें अतिथियों व कुलपति मनोज दीक्षित को भेंट की जिसमें इतिहास में संत, संत साहित्य व संत प्रेरणा, कोटा राज्य का इतिहास, आधुनिक इतिहास में अफीम, आधुनिक काल में महिला व वूमेन इन मॉडर्न इंडिया विषयक पुस्तकें शामिल हैं।
डॉ. मेघना ने बताया कि पुस्तकें आधुनिक व मध्यकालीन इतिहास के विभिन्न पहलुओं को समेटे हुए हैं। डॉ. मेघना ने मंच से मूर्तिकार योगीराज के प्रशस्ति पत्र का भी वाचन किया।