Movie prime

डॉ नंदकिशोर पुरोहित गाजियाबाद में अति विशिष्ट अतिथि सम्मान से सम्मानित 

 
,,

बीकानेर 21 दिसंबर । गाजियाबाद में आयोजित 21वां बृहद राष्ट्रीय ज्योतिष व वास्तु सेमिनार 2025 बीकानेर के विश्व विख्यात   ज्योतिषाचार्य द फोरकास्ट हाउस निदेशक डॉ नंदकिशोर पुरोहित (पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार) को अति विशिष्ट अतिथि ज्योतिष सम्मान से सम्मानित किया गया ।

डॉ नंदकिशोर पुरोहित को सम्मान स्वरूप अति विशिष्ट अतिथि का स्मृति चिन्ह सर्टिफिकेट और दुपट्टा ओढ़ाकर  सम्मानित किया गया ।

     डॉ पुरोहित को सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से पं. शिवकुमार शर्मा अध्यक्ष शिव शंकर ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केंद्र, श्री अजय कुमार जैन, एडवोकेट डॉ. सतीश भारद्वाज. डॉ. आनंद भारद्वाज प्रमुख थे ।

डॉ पुरोहित को  यह सम्मान  वेदों  और पुराणों में ज्योतिष के उपाय का वैज्ञानिक विश्लेषण करने और भविष्य में आने वाली घटनाओं का हमारे शास्त्रों में किस प्रकार उल्लेख किया गया है और उसे आज के आधुनिक वातावरण में किस प्रकार देखा जाए ऐसे विशिष्ट कार्यों के लिए डॉ. पुरोहित को यह सम्मान दिया गया ।

    डॉ पुरोहित ने अपने वक्तव्य में शादी विवाह के अंदर मुहूर्त की विशेषताओं का वर्णन करते हुए बीकानेर के अंदर पुष्करणा सावे का उल्लेख करते हुए बताया कि उस(मुहूर्त) सावा सदैव शिव और पार्वती के नाम से निकलता है और उसके अंदर जिस किसी का भी विवाह होता है उनके बीच में ना तो कभी तलाक होता है और ना ही कभी- मतभेद होता है ऐसा कुछ करना समाज के लोग लगभग 500 सालों से शुद्ध मुहूर्त(सावा) निकलते हैं।

भारत में क्या-क्या परिवर्तन होंगे और आर्थिक रूप से भारत दुनिया के नक्शे पर किन किन ग्रहों चालो के कारण से ताकतवर होगा। इसका विश्लेषण किया ।

    कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से ज्योतिष, वास्तु, टेरो, मंत्र विज्ञान, अंक शास्त्र के विद्वानों नहीं हिस्सा लिया । कार्यक्रम का आयोजन शिव शंकर ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केंद्र द्वारा गाजियाबाद के जानकी सभागार में 20 व 21 दिसंबर को आयोजित किया गया ।