Movie prime

सर्वर डाउन की वजह से टूटा युवाओं का सपना, फॉर्म भरने से  वंचित रहे सैकड़ो अभ्यर्थी

 
,,
THE BIKANER NEWS:राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस साल।की सबसे बड़ी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की भरमार होने से साइट बार-बार जाम होने से अभ्यर्थियों के ओटीपी अटकते रहे।

ऐसे में अभ्यर्थी खासे परेशानी के साथ फॉर्म भर पाए। वही सैकड़ो युवा रहे वंचित । आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल थी।

राजस्थान चयन बोर्ड की ओर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 कुल 53749 पदों पर की जा रही है। इसमें 48199 नॉन टीएसपी व 5550 टीएसपी के।पद हैं। ऐसे में लंबे समय के बाद बड़ी भर्ती के चलते युवाओं का खासा उत्साह नजर आ रहा था 15 अप्रैल के बाद से आवेदन की रफ्तार अचानक से।काफी बढ़ गई। अंतिम दिनों में हजारो आवेदन भरे जा थे। इसके कारण से साइट पर बोझ बढ़ने से अभ्यर्थियों के ओटीपी अटकने की समस्या हो गई। सर्वर डाउन की वजह से फॉर्म भरने के बाद में भी ओटीपी नहीं आ रहे थे। इसके कारण से सैकड़ो अभ्यर्थियों को रहना पड़ा फ़ॉर्म भरने से वंचित। बलदेव पुरोहित ने बताया की मेने चार अलग अलग ई मित्र केंद्र से कोशिश की लेकिन सब जगह सर्वर डाउन चल रहा था।

जिस की वजह से में फॉर्म नही भर पाया,कहा कि में ही नही मेरे जैसे सैकड़ो युवक भी फॉर्म भरने से वंचित रह गए, उनका कहना है कि सरकार को इस के बारे में सोचना चाहिए और एक मौका फिर से देना चाहिये।