Movie prime

बैनीसर बारी में दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ, गाजे बाजे के साथ पंडाल में विराजमान हुई माँ दुर्गा

 
,,
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, नवरात्रि पर्व पर पूरे देश मे माँ दुर्गा का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है,शहरों में जगह जगह पूजा पंडालों में माँ दुर्गा विराजमान होती है और भक्त बड़ी संख्या में DJ की धुन पर गरबा(डांडिया) खलते है। इसी कड़ी में हर वर्ष की तरह इस साल भी आज शनिवार से बैनीसर बारी में दुर्गा पूजा महोत्सव प्रारंभ हो चुका है। बैनीसर बारी मोहल्ला सिमिति के एडवोकेट  धर्मेंद्र रंगा ने बताया कि आज शुभ मुहर्त में माँ दुर्गा की सुंदर एवं मनमोहक प्रतिमा  को विराजमान कर पूजा अर्चना की गयी। आज की पूजा में बुलाकी दास आचार्य सपत्नीक मुख्य यजमान के रूप में बैठे, पँडित जी ने मंत्रोच्चार से गणेश पूजा और अन्य देवी देवताओं की पूजा के बाद माँ दुर्गा की पूजा करवाई। पूजा के बाद आरती और प्रसाद वितरण हुआ। ओम आचार्य ने बताया की प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक डांडिया का आयोजन होगा जिसमें मोहल्ले की महिलाएं और बच्चियां रंगबिरंगी पोशाके पहनकर गरबा खेलेगी, साथ ही मोहल्ले की बच्चियां और महिलाएं भक्तिमय प्रस्तुतियां भी देगी। इसके साथ माँ के हर दिन अलग अलग  श्रृंगार किया जाएगा,एक दिन दीपमाला और एक दिन छप्पन भोग का भी आयोजन होगा। विजय दशमी के दिन हवन और माता की विदाई गाजे बाजे के साथ होगी। मोहल्ला सीमति में एडवोकेट धर्मेन्द्र रंगा,ओम
आचार्य, बुलाकी आचार्य, सुभाष आचार्य(लाला) गणेश आचार्य,कमल किराडू,नानू किराडू, जैकी देरासरी, बंटी मारू, मुकेश मारवाड़ी, राहुल आचार्य, अंशु पुरोहित,नवरत्न देराश्री, योगेश आचार्य,मालकोस आचार्य ,,आनिल पुरोहित, गणपत व्यास,मदन
देरासरी,पिंटू आचार्य, बटाल महाराज,और समस्त मोहल्ले वासियों का सहयोग रहता है।