भारत पाक सीमा पर तनाव के चलते सुरक्षा कारणों से शिक्षा विभाग ने खाली करवाये सभी हॉस्टल
THE BIKANER NEWS:- युद्ध की आशंका को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सुरक्षा कारणों से ,बीकानेर के सभी हॉस्टल करवाये खाली,सभी को भेजा घर ।जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामगोपाल शर्मा ने बताया कि बीकानेर में बारह हॉस्टल संचालित हो रहे हैं
इन सभी को खाली करवा लिया गया है।
इसमें कुछ हॉस्टल कस्तुरबा गांधी
स्कूलों में और कुछ विवेकानन्द स्कूलों में चल रहे थे। इसके अलावा बीकानेर शहर में मूक बधिर और अंध विद्यालय
के अलग अलग हॉस्टल चल रहे हैं। इन सभी के अभिभावकों को फोन करके हॉस्टल पर बुलाया गया है और एक-एक स्टूडेंट को पूरी जिम्मेदारी के साथ संस्था प्रधान ने अभिभावक के साथ रवाना कर दिया है।
सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल से भी सभी खिलाड़ियों को उनके घर भेज दिया गया है। इस स्कूल में राज्यभर के वो स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं, जो किसी न किसी खेल की।तैयारी भी कर रहे हैं। बीकानेर के स्कूल बंद होने के आदेश के साथ ही स्पोर्ट्स स्कूल के हॉस्टल को खालीनकरवा लिया गया। सौ से ज्यादा बच्चों को उनके घर सुरक्षित भेज दिया गया है। बीकानेर के इन हॉस्टल में एक हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स रह रहे थे।