Electricty Cut : 23 अप्रैल कल बीकानेर के इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बंद, देखें शटडाउन का पूरा शेडूअल
Movie prime

Electricty Cut : 23 अप्रैल कल बीकानेर के इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बंद, देखें शटडाउन का पूरा शेडूअल 

 
23 अप्रैल कल बीकानेर के इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

Electricty Cut : बिजली में गर्मियों की समस्याओं का लोगों का सामना करना पड़े इसके लिए विभाग हमेशा तैयार रहता है।  उसी के चलते है बिजली विभाग समय समय पर रखरखाव के लिए समय समय पर कार्य करता रहता है।  इसकी के चलते कल 23 अप्रैल को कई इलाकों में बिजली प्रभावित रहने वाली है।  

 इन छेत्रों में कल 08 बजे से 09 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

ये भी पढ़ें - राजस्थान के इस जिले के विकास को लगेंगें चार चाँद, नए एयरपोर्ट से जमीनों के दाम छुएंगे आसमान 

विभाग के अनुसार कल पिंजरा पोल गौशाला, नया शहर पानी की टंकी, एम-एम ग्राउंड के पीछे का एरिया, 

ब्रहम बगीची के पास का एरिया,

नेताजी भवन, माहेश्वरी भवन,

लतीमल माताजी, धर्मनगर द्वार,

विश्वकर्मा गेट,

खाकी बाबा बिल्डिंग, कोठारी के सामने,

ये भी पढ़ें - राजस्थान के इस जिले के विकास को लगेंगें चार चाँद, नए एयरपोर्ट से जमीनों के दाम छुएंगे आसमान 
 

शहीद भगत सिंह कॉलोनी,

रिलायंस टावर डी.टी.आर के पास,

ईदगाह बड़ी मस्जिद के सामने, 

 माखन भोग, सर्वोदय बस्ती,

सुभाष प्रसाद क्षेत्र, चलानी ऊनी मिल,

मुर्गा मैदान, वूल बरगीकरण मिल क्षेत्र,

ये भी पढ़ें - 
राजस्थान के इस जिले के विकास को लगेंगें चार चाँद, नए एयरपोर्ट से जमीनों के दाम छुएंगे आसमान 
 

पुष्करणा स्टेडियम के पीछे का एरिया, विवेक नाथ बगीची,

नथुसर कुआ (अशोक जी की चौकी के पास का एरिया), भेरू जी चौक नाथूसर बास,

लोड-मोड की बगीची के पास का एरिया,  नया पीर दरगाह, लक्ष्मी ऊनी मिल का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।

ये भी पढ़ें - 
राजस्थान के इस जिले के विकास को लगेंगें चार चाँद, नए एयरपोर्ट से जमीनों के दाम छुएंगे आसमान