Movie prime

स्वर्णनगरी में डर का माहौल, सुरक्षा चक्र पर सैकड़ों सवालिया निशान

 
,,

जैसलमेर।कैलाश बिस्सा।विश्वविख्यात स्वर्णनगरी जैसलमेर का सोनार दुर्ग बीती गुरुवार किस प्रकार रात्रि के 12 बजे बाहरी क्षेत्र से आए व्यक्तियों द्वारा सोनार दुर्ग में उत्पात मचाया।

 भीड़ एकत्रित होने पर स्वयं को पुलिस अधिकारी बताना और हथियारों का हवाला देते हुए फायरिंग की धमकी देना आश्चर्यजनक तथ्य है तत्पश्चात स्वयं वाहन को लेकर तीव्र गति से फरार हो गए मध्य रास्ते में स्वानों के मासूम बच्चों को रौंदते हुए चले गए गनीमत रही यदि किसी भी व्यक्ति को रौंद कर चले भी जाते स्थानीय वाशिंदों को खामियाजा भुगतना पड़ता जबकि आज भी ये अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है 

गौरतलब है स्वर्णनगरी जैसलमेर एक सीमांत जिला है इस संदर्भ में प्रथम बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमारे प्रतिनिधि ने पुलिस कप्तान अभिषेक शिवहरे का ध्यान सोनार दुर्ग में उच्च श्रेणी के सीसीटीवी कैमरे लगाने का निवेदन भी किया गया था
 गौरतलब है सोनार दुर्ग एक रिहायशी इलाका है इस प्रकार की घटना होना सैकड़ों सवालिया निशान छोड़ रही? पूर्व में भी  सोनार दुर्ग की सुरक्षा को लेकर खबरें प्रकाशित हो चुकी है मध्य रात्रि में ड्रोन का उड़ना रात्रि में दुर्ग का प्रवेश द्वार के पश्चात भी किस प्रकार अनाधिकृत रूप  से प्रवेश करना शराबियों द्वारा शहर के भीतरी क्षेत्रों में वाहनों का प्रवेश करना आखिर स्वर्णनगरी के सुरक्षा चक्र किसके भरोसे चल रही है ?यहां सैकड़ों सवालिया निशान यक्ष के समान खड़े है ?या यो कहे अपराधियों में संबंधित प्रशासन के प्रति खौफ समाप्त हो चुका है ?