नहरबंदी में पेयजल संकट को लेकर पूर्व मंत्री भाटी ने लगाए गड़बड़ी के आरोप,दिखाए पुराने तेवर, बैठेंगे धरने पर
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर संभाग में गर्मियां आते ही नहरबंदी हो जाती है जिस की वजह से पीने के पानी की किल्लत होने लगती है। जलदाय विभाग शहर में एक दिन छोड़ एक दिन पानी की सप्लाई देता है। जिसके चलते लोगो को महंगे दामो में पानी के टैंकर खरीदने पड़ते है।।
इस समस्या से निजात दिलाने और प्रसाशन को आज जनता के साथ हो रही परेशानियों से अवगत करवाने के लिए भाजपा नेता और पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने प्रसाशन के खिलाफ धरने पर बैठने का एलान किया है।
भाटी ने आज सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिले में पेयजल संकट है और प्रशासन उचित काम नहीं कर पा रहा है। इस लिए 8 मई से कलेक्टरी पर धरना दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2023 में भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा था। वहीं की वहीं व्यवस्था आज भी बनी हुई है।
पचास लाख रुपए का ठेका हो गया लेकिन पानी कहां जा रहा है, इसका पता नहीं है। ये लूट हो रही है। गांवों में भी टैंक की व्यवस्था है लेकिन पानी कहां जा रहा है? कोई पता नहीं है। शर्म की बात है कि खाजूवाला में खारा पानी सप्लाई हो।रहा है। गांवों में भी पानी के नाम पर लूट हो रही है। जल जीवन मिशन के नाम पर करोड़ों रुपए की गड़बड़ी हो रही है।
भाटी ने कहा कि गर्मी में पानी के संकट को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी बेपरवाह है। कहने को तो नगर निगम व बीडीए की ओर से पानी की सप्लाई टैंकरों के जरिये की जा रही है। लेकिन किसी प्रकार से किसी।अधिकारी के नंबर,टैंकर सप्लायर की जानकारी कही भी नहीं लिखी गई है। जिससे सरकार की बदनामी हो रही है। हालात यह है कि पानी किसी मोहल्ले या घर पर पहुंचाया नहीं इसका कोई रिकार्ड भी नहीं रखा जा रहा है।
ऐसे में शहर व ग्रामीण अंचलों में पानी का संकट गहराता जा रहा है।
ऐसे बेपरवाह अधिकारियों को नींद से
जगाने के लिये वे अपने समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं में घूण
लगा हुआ है। अधिकारी रात्रि चौपाल की बातें करता है। उसका नतीजा सामने क्या आया । भाटी ने जिला कलेक्टर की कार्यप्रणाली पर सवाल
उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए । रात्रि चौपाल में गांव की व्यवस्थाओं में सुधार की बात होती है लेकिन कुछ भी