ट्रोमा सेंटर संघर्ष समिति के घरने के 158वे दिन पूर्व विधायक ने किया संबोधन
THE BIKANER NEWS:- ट्रोमा सेन्टर सघर्ष समिति की ओर से लगातार धरना जारी है। राजेन्द्र प्रसाद स्वामी ने बताया कि आज घरने के 158 वे दिन सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक गिरधारी लाल महिया ने कहा की राज्य सरकार द्वारा गठित की हुई कमेटी ने वादा किया था कि 8 मार्च 2025 की ट्रोमा सेन्टर व उपजिला अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। उनके आश्वासन पर धरना देने वालो ने भरोसा करते हुये सांकेतिक धरना जारी रखा ट्रोमा संघर्ष समिति को ट्रोमा सेन्टर व जिला उप अस्पताल का निर्माण कार्य वादे के अनुसार पूर्ण नही किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की जनता मे भारी आक्रोश है। चिकित्सा विभाग ने जो शर्ते भागशाह से मांगी थी उक्त नक्शे भामाशाह ने लिखित में विभाग को दे दिया है। आगामी रणमिति के तहत धरना स्थल पर धरनार्थियों ने फैसला लिया की दो, तीन, दिन मे धरना सिमिति से से जुड़े हुए जागरूक नागरिको की धरना स्थल पर बैठक कर अगामी आन्दोलन की रणनीति तय की जायेगी
धरनास्थल पर उपस्थित मदनलाल प्रजापत, प्रकाश गांधी हनुमान कुकणा, विवेक लावा, राजेन्द्र प्रसाद स्वामी,सुनील मेघवाल संरपच राजेन्द्र, रामकिशन, सुनिल परपच, राजाराम गोदारा, हनुमान नाई, भवरलाल प्रजापत,आदूराम बाना, मालाराम, नत्थूनाथ मण्डा, सुनिल आचार्य, जावेद मुखराम नायक,सोनिया राजपुरोहित तोलियान, राजु गुसाई, मुकेश ज्याणी,अयूब तंवर आदि मौजूद रहे