Movie prime

ख़ुशख़बरी! हरिके से छोड़ा गया पानी इस तारीख तक बीकानेर पहुंचने की उम्मीद

 
ख़ुशख़बरी! हरिके से छोड़ा गया पानी इस तारीख तक बीकानेर पहुंचने की उम्मीद

Rajasthan News: पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की हरिके और फिरोजपुर फीडर से तीन दिन पहले छोड़ा गया पानी अब राजस्थान की और तेजी से बढ़ रहा है।  वहीँ दूसरी टफ बता दे की 21 मई तक बीकानेर के शोभासर जलाशय तक पहुंच जाएगा।

इस वजह से लिया गया था बड़ा फेंसला 

 अधिक जानकारी के लिए बता दे की 9 मई को सेना की आवश्यकताओं के चलते पंजाब के हरिके और फिरोजपुर फीडर से राजस्थान को पानी देना बंद कर दिया गया था। इसके कारण इंदिरा गांधी नहर के ज़रिए बीकानेर सहित कई इलाकों में पानी को लेकर काफी समस्याएं देखने को मिल रही थी। हालांकि 12 मई को हरिके से और उसके कुछ ही समय बाद फिरोजपुर से दोबारा पानी छोड़ा गया।

बीकानेर के आधे शहर का मिटा जलसंकट 

हरिके से करीब 1600 क्यूसेक और फिरोजपुर से लगभग 6000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो अब राजस्थान पहुंच रहा है। इधर, बीकानेर के बीछवाल जलाशय में 30 क्यूसेक पानी की आवक शुरू हो चुकी है, जिससे आधे शहर की जलापूर्ति जारी है और संकट की स्थिति नहीं बनी है।