Movie prime

Good News : 'महिला सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं निःशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम' आयोजित

 
bikaner news

बीकानेर, 13 सितंबर। बीकानेर सड़क सुरक्षा समिति द्वारा आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड, सदा सुरक्षा सोसायटी, लायंस क्लब और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आवास यूथ सड़क सुरक्षा, शिक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत रवींद्र रंगमंच में 'महिला सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं निःशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम' आयोजित किया गया। इस दौरान 500 छात्राओं ने सड़क सुरक्षा अग्रदूत के रूप में स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने के साथ वर्ष 2047 तक सड़क हादसों रहित राष्ट्र का निर्माण करने की शपथ ली। 

पुलिस उप अधीक्षक (यातायात) किशन सिंह ने सुरक्षित सड़कें-समृद्ध भारत बनाने की शपथ दिलाई और विशेष सड़क सुरक्षा संदेश लिखे स्टीलबर्ड निर्मित हेलमेट वितरित किए। उन्होंने कहा कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए गए ऐसे अभियानों को उपयोगी बताया और यातायात नियमों की पालना करने की अपील की।

यातायात निरीक्षक नरेश कुमार ने दुपहिया और चार पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग का आह्वान किया। श्रवण कुमार ने यातायात संकेतों के बारे में बताया।

प्रमुख प्रशिक्षक के रूप में सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ और भारत सरकार के पूर्व तकनीकी सलाहकार (सड़क सुरक्षा) आरटीओ डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने घर से निकलकर, घर सुरक्षित पंहुचने के लिए उनके द्वारा तैयार सड़क सुरक्षा चक्र एवं सड़क सुरक्षा पॉकेट बुक के बारे में बताया।  उन्होंने राष्ट्रीय राह-वीर योजना के तहत नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाने की जानकारी दी और सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद के लिए आगे आने की अपील की, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को एक घण्टे के गोल्डन अवर  में अस्पताल पंहुचाकर उसकी जान बचाई जा सके।

आवास फाइनेन्सियर्स लिमिटेड के स्टेट हेड बजरंग लाल बिस्सा ने हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताया और सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक 26 हजार सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनाए और सड़क सुरक्षा संदेश लिखे हेलमेट वितरित किये जा चुके हैं।

राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के परियोजना समन्वयक भरतराज गुर्जर ने अभियान के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा अब तक 1 लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षण देकर सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनाया गया है और 10 लाख लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया है।

बीकानेर सड़क सुरक्षा समिति की विनोद राठौड़ ने स्वागत किया। ज्योति स्वामी ने कार्यक्रम का संचालन किया। लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेश मिड्ढा और रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीनदयाल व्यास ने आभार जताया।

इस दौरान आवास फ़ाइनेंशियर्स लिमिटेड के ब्रांच हेड रविन्द्र व्यास, रमेश हर्ष, चेतना ओझा, डॉ अर्चना शर्मा, मेवा सिंह, एमके सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे। सभी को सड़क सुरक्षा पॉकेट बुक एवं प्रशिक्षण प्रमाण दिए गए।