Movie prime

टेंट हाउस में लगी भयानक आग से एक करोड़ का सामान जलकर हुआ राख, दमकल के अभाव में स्थानियो लोगो के प्रयास से पाया काबू

 
,,
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर में एक टेंट हाउस में लगी भयानक आग से लगभग 1करोड़ रुपयो का सामान जलकर हुआ राख। दोपहर को लगी आग को रात तक बुझाने की कोशिश करते रहे स्तानीय लोग। दमकल के अभाव में आसपास के लोगो के सहयोग से पाया काबू

मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के लूणकरणसर में हनुमान नगर कॉलोनी में स्थित भवानी टेंट हाउस के
गोदाम में भीषण आग लगने से भारी नुकसान हुआ है।आशंका जताई जा रही है कि करीब एक करोड़ रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

आग गुरुवार दोपहर बाद लगी थी। कस्बे में एक भी दमकल नहीं होने से पानी के टैंकर डालकर आग बुझानी पड़ी। आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटों ने पास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।5 ट्रेक्टर टेंकरो ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गोदाम में अचानक आग लग गई, जिसकी सूचना आसपास के श्रमिकों व लोगों को लगी और उन्होंने बुझाने का प्रयास किया। हालांकि आग तेजी से।फैलने लगी। एक डेढ घंटे बाद पहला टेंकर पानी लेकर मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी।गोदाम के अलावा आग पास के मकानों में भी फैल गई।

 

आग की भयावहता को देखते हुए क्षेत्र।के युवाओं ने 5 टेंकर बुलाकर मोर्चा संभाला। सभी रात 8 बजे तक 40 से अधिक चक्कर लगा चुके थे। देर रात तक टैंट हाउस से धुंआ निकल रहा
था। टैंट में ज्यादातर सामान कपड़े का होने की वजह से आग तेजी से फेल गयी।

भवानी टेंट हाउस के मालिक छगनलाल गोदारा ने बताया कि इस
हादसे में गोदाम में रखा सामान पूरी
तरह जलकर राख हो गया।आग में
स्टील व प्लास्टिक की कुर्सियां,सोफा
सेट,जनरेटर, कालीन रोल, कूलर,पंखे, बांस, लाइटिंग का सामान व डिस्प्ले काउंटर जलकर राख हो गए।


इसके अलावा पंडाल के पाइप, स्टेज
सेट, ऊपरी छत, पर्दे, सादे टेंट के
पर्दे, फैंसी फर्नीचर, पलंग, इटालियन
फर्नीचर, कृत्रिम फूल, केबल, झालर,
बैंड शीट, फाइबर रजाई, कुर्सी के
कवर, टेबल और बिस्तर सेट भी आग
में पूरी तरह से नष्ट हो गए।