Movie prime

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर एसपीएस मेमोरियल स्कूल में 'ग्राहक जागरण' कार्यक्रम आयोजित

 
,,
THE BIKANER NEWS:-

बीकानेर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, बीकानेर महानगर द्वारा 'ग्राहक जागरण पखवाड़ा' के अंतर्गत बुधवार को नाल बड़ी स्थित एसपीएस मेमोरियल स्कूल में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को उनके अधिकारों और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

ग्राहकों की जागरूकता ही सबसे बड़ा कवच: संपत लाल सोनी

​कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, जोधपुर प्रांत प्रचार आयाम के श्री संपत लाल सोनी ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के वैश्विक और डिजिटल युग में ग्राहकों के साथ होने वाले छलावे और धोखाधड़ी को रोकने के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत निरंतर जनजागृति का कार्य कर रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा, "समाज को डिजिटल फ्रॉड से बचाने के लिए प्रत्येक छात्र को जागरूक होना होगा और इस जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुँचाना होगा।"

डिजिटल चुनौतियों पर चर्चा

​ग्राहक पंचायत बीकानेर महानगर के सदस्य और विद्यालय के प्रधानाचार्य राजू सिंह चौहान ने वर्तमान समय में ग्राहक पंचायत की प्रासंगिकता और भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक सजग उपभोक्ता अपने अधिकारों का प्रयोग कर शोषण से बच सकता है।

शंका समाधान सत्र

​कार्यक्रम के अंत में एक संवाद सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने डिजिटल फ्रॉड, ऑनलाइन शॉपिंग के जोखिम और विज्ञापनों के भ्रमजाल से संबंधित अपनी जिज्ञासाएँ रखीं। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों की इन शंकाओं का समाधान किया और उन्हें सुरक्षित डिजिटल लेनदेन के व्यावहारिक गुर सिखाए।