Movie prime

बीकानेर : भारत-पाकिस्तान सीमा पर 10 करोड़ की हेरोइन बरामद, सीएम विजिट से पहले बढ़ी हलचल 

जिस पोस्ट पर ये हेरोइन बरामद हुई है, उसका नाम बंदली पोस्ट है और उसी से आगे कोड़ेवाला पोस्ट पर 14 अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आ रहे हैं। वे यहां बीएसएफ जवानों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री की यात्रा के कारण भी क्षेत्र में सर्च अभियान तेजी से चल रहा था।

 
बीकानेर : भारत-पाकिस्तान सीमा पर 10 करोड़ की हेरोइन बरामद, सीएम विजिट से पहले बढ़ी हलचल 

Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की भारत पाकिस्तान की जिस पोस्ट पर 14 अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचने वाले हैं, उससे ठीक पहले ही पाकिस्तानी तस्करों ने देर रात दस करोड़ रुपए की हेरोइन पहुंचाई है।


 ड्रोन के माध्यम से यहां ड्रॉप की गई इस हेरोइन की कीमत बाजार में करीब दस करोड़ रुपए हैं। बीएसएफ ने अपनी रुटीन चैकिंग के दौरान यहां से हेरोइन बरामद की है। इसी पोस्ट पर दो साल पहले बीएसएफ ने तीन सौ करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की थी। वहीँ अब राजस्थान सीएम के दौरे को लेकर बीकानेर में हलचल बढ़ गई है। Bikaner News


सीएम आ रहे हैं खाजूवाला

जिस पोस्ट पर ये हेरोइन बरामद हुई है, उसका नाम बंदली पोस्ट है और उसी से आगे कोड़ेवाला पोस्ट पर 14 अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आ रहे हैं। वे यहां बीएसएफ जवानों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री की यात्रा के कारण भी क्षेत्र में सर्च अभियान तेजी से चल रहा था।


खाजूवाला की सरहद पर बीएसएफ जवानों की मुस्तैदी से लगभग 10 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद हुई है। बीएसएफ की 96वीं बटालियन व जी ब्रांच बीएसएफ के अधिकारियों ये बड़ी सफलता मिली है। बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट महेश कुमार जाट ने बताया कि बरामद की गई हेरोइन की मात्रा 1.665 किलो है। जिसकी बाजार में कीमत करीब दस करोड़ रुपए है।Bikaner News


इंटेलीजेंस ब्रांच से मिली ख़ुफ़िया जानकारी 

बीएसएफ इंटेलीजेंस ब्रांच को खुफिया सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में मादक पदार्थों की खेप भेजी गई है। इसी आधार पर पूरे क्षेत्र में सर्वे किया गया। इसी दौरान बीएसएफ की बंदली पोस्ट पर ये पैकेट मिला। इस पैकेट पर आधा दर्जन तरह की पैकिंग की गई थी। खोलने पर इसमें हेरोइन मिली।