गोचर संरक्षण का शंखनाद: 27 जनवरी को कलेक्ट्रेट पर होगा ऐतिहासिक महापड़ाव, संघर्ष समिति ने भरी हुंकार
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। गोचर बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में बेसिक स्कूल में एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में गोचर भूमि के संरक्षण को लेकर गहन मंथन हुआ और आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। समिति ने एक स्वर में घोषणा की है कि गोचर बचाने के लिए 27 जनवरी को कलेक्ट्रेट पर विशाल 'महापड़ाव' डाला जाएगा।
बैठक में समिति के वरिष्ठ सदस्य शिवजी गहलोत, मनोज सेवग (मनु भाईजी), यशवेंद्र चौधरी, महेंद्र किराडू, सूरजप्रकाश राव, नवरतन शर्मा, निर्मल शर्मा और विजय थानवी मुख्य रूप से मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने शहरवासियों से अपील की कि वे अपनी संस्कृति और पशुधन को बचाने के लिए 27 जनवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और महापड़ाव का हिस्सा बनें।
इनकी अगुवाई में जुटे गो-सेवक:
इस आयोजन में बली व्यास और जैक पुरोहित की अगुवाई में शहर के गणमान्य लोग और गो-सेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में मोडा महाराज, गणेश मोहन, पप्पू व्यास, अनिल बिस्सा, सोहन सिंह (मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी), पवन सुथार, देवेंद्र बिस्सा, चंद्र व्यास, ज्ञानी सुथार, बजरंग हर्ष, राधे सारस्वत, रविकांत भाटी, मनीष रामावत, जितेंद्र भार्गव, लाला, कैलाश आचार्य, काशी मारु, दिनेश श्रीमाली और अविनाश आचार्य सहित समस्त गो-सेवक मौजूद रहे। सभी ने गोचर भूमि को बचाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।

