Movie prime

विशाल नशा मुक्ति जन जागरण कार्यकम का होगा आयोजन

 
,,
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर,*विशाल नशा मुक्ति जन जागरण* कार्यक्रम बगला नगर मै 4 मई को हरिराम जी पार्क बीएसटीसी स्कूल के पीछे बगला नगर मै लगाया जाएगा जिस मै टीम लक्ष्मण प्रजापत कि ओर से डॉ कन्हैया कच्छावा (नशा मुक्ति विशेषज्ञ )सयोग से युवा पीढ़ी को नशे के खिलाफ शपथ दिलाएंगे तथा नशे से होने वाली हानियों के बारे में भी विस्तार पूर्वक समझाएंगे इस कार्यक्रम का नेतृत्व टीम लक्ष्मण प्रजापत की ओर से किया जा रहा है जिस मै मंडल अध्यक्ष मुकेश जोशी (शहर जिला काग्रेस) गणपत प्रजापत पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड 20 ने लक्ष्मण का संयोग करने को कहा