शहर में यहां मानव खोपड़ी मिलने से मचा हड़कम्प
May 25, 2025, 14:08 IST
THE BIKANER NEWS बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब घड़सीसर पुलिया के पास एक मानव खोपड़ी बरामद हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि यह खोपड़ी थाना क्षेत्र से कुछ समय पहले गुमशुदा हुए युवक की हो सकती है। हालांकि, इसकी पुष्टि डीएनए जांच और अन्य फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी।घटना स्थल पर थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे और मौके का मुआयना किया। पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी बुलाया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही है।पुलिस के अनुसार, मामला गंभीर है और हर पहलू से जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना, आत्महत्या या हत्या का मामला है। फिलहाल शव के अन्य हिस्सों की तलाश भी की जा रही है।पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी को इस संबंध में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।