अमृतम जलम अभियान के तहत दो तालाब भूमि में महिलाओ सहित सैकड़ो श्रमदानियों ने खूब पसीना बहाकर की साफ सफाई l
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर - 20 अप्रैल - रविवार को महानन्द जी तलाई पर अमृतम जलम अभियान क़े तहत श्रमदान और अमरेशवर महादेव ट्रस्ट द्वारा हर्षोलाव तालाब पर श्रमदान कार्यक्रम रखा गया l
इन दोनों ही जगह बीकानेर की स्वच्छ्ता क़े मामले में जागरूक संस्थाए अवर फॉर नेशन और बीकानेर सेवा योजना द्वारा CA सुधीश शर्मा और राजकुमार व्यास क़े सान्निध्य में श्रमशक्ति क़े माध्यम से खूब पसीना बहाकर साफ सफाई करके श्रमदान किया गया l
सुबह 7.15 से 9 बजे तक श्रमदान कार्यक्रम रखा गया जबकि अमरेशवर महादेव ट्रस्ट द्वारा 9.15 से 10.30 तक श्रमदान कार्यक्रम रखा गया l बीकानेर सेवा योजना की तरफ से अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा इंजी वीरेंद्र राजपुरोहित, योगेश बिस्सा, सीमा पारीक, वीणा पारीक, रामलाल पवार,राजेंद्र चांडक राधाश्री पुरोहित, नानू पांडिया,अनुराधा आचार्य, अशोक आचार्य,सूर्यकान्त व्यास, मुकेश व्यास, रुद्राक्ष व्यास ने सहयोग किया l
टीम ऑवर फॉर नेशन की और से ca सुधीश शर्मा,ca वसीम रज़ा,सुशील यादव सी बसंत, नवीन शर्मा , भवानी सिंह राजपुरोहित, गजेंद्र सरीन, गौतम,मानक व्यास,गुरमोहन, शनीला ख़ान,वंदना शर्मा ,डॉ फारूक, सोनी शर्मा , मनोज सोनी, रमेश उपाध्याय शामिल थे।