Movie prime

बीकानेर में संपन्न हुई आई के एफ सीजन 5 की ट्रायल 

 
,,
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में इंडिया खेलो फुटबॉल एवं मास्टर बच्ची क्लब के संयुक्त तत्वाधान में बॉयज एंड गर्ल्स की ट्रायल रखी गई जिसमें 200 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना दम कम दिखाया । क्लब के सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि  यह ट्रायल  इंडिया खेलो फुटबॉल द्वारा सीजन 5 के तहत पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित की गई जिसमें 200 के करीब खिलाड़ियों ने भागीदारी निभाई क्लब के अध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि इस ट्रायल में 50 से अधिक गर्ल्स फुटबॉल प्लेयर ने भागीदारी निभाई।  इस ट्रायल में IKF की तरफ से बाहर से स्काउट (सिलेक्टर) नेल्सन ने अपनी अहम भूमिका निभाई । लोकल स्तर पर बुंदेला सिंह, श्याम चुरा,  कमरूदीन, विनोद जागा,  नीरज, राधे ओझा, अभिषेक पुरोहित,  अनिल छंगाणी, ओम, आदि ने अपनी सेवाएं दी ।  जिला फुटबॉल संघ सचिव अरविंद सिंह ने बीकानेर में उभरते खिलाड़ियों के लिए इस ट्रायल को  एक सुनहरा अवसर माना । टाइगर कैपिटल की तरफ से आए इकबाल खान एवं त्रिलोक सिंह ने बताया कि टाइगर फाइनेंस हमेशा से ही खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी ।