Movie prime

शहर के इस थाना क्षेत्र में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद

 
,,

बीकानेर। जिले में अवैध हथियारों और नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीछवाल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।


पुलिस टीम ने जैसलमेर बाइपास रोड पर टोल प्लाजा के आगे कानासर गांव की रोही में नाकाबंदी के दौरान युवक को संदिग्ध अवस्था में रोका। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक अवैध देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार युवक की पहचान विक्रम सिंह के रूप में हुई है।


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में हथियार के स्रोत और इसके इस्तेमाल को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध हथियारों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।