Movie prime

उदयरामसर स्कूलों में सिखाया स्वच्छता का महत्व

 
,,

श्री शिव प्रताप बजाज महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल, उदयरामसर में हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन कर स्वच्छता का महत्व समझाया

बीकानेर, 6 अगस्त, 2025।श्री शिव प्रताप महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, उदयरामसर, बीकानेर में प्राचार्य श्री हरीश चंद्र एवं ममता संस्था के द्वारा रैक्रिट डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

,
        स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत ममता संस्था की ब्लॉक समन्वयक मीना कंवर ने साबुन से हाथ धुलाई का विधि पूर्वक अभ्यास करवाकर स्वच्छता का महत्व समझाया तथा विद्यालय में सॉप बैंक स्थापित किया गया।
           आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है।

राउमावि उदयरामसर में बाल संसद का गठन कर स्वच्छता का महत्व समझाया

 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयरामसर, बीकानेर में आज उप प्राचार्या श्रीमती प्रमोद यादव, विष्णु व्यास एवं ममता संस्था के द्वारा रैक्रिट डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत बाल संसद का गठन किया गया।
            इस अवसर पर विद्यालय के छात्र नरेंद्र सिंह चौहान को बाल संसद का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया गया।
             कार्यक्रम में विद्यालय की उप प्राचार्या, समस्त स्टाफ तथा ममता संस्थान से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्रीमती मीना कंवर की उपस्थिति में बाल संसद का गठन लोकतंत्रतांत्रिक विधि से संपन्न हुआ।
        स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचार्य एवं ममता संस्था की ब्लॉक समन्वयक मीना कंवर ने हाथ धुलाई का महत्व समझाया तथा विद्यालय में सोप बैंक स्थापित किया गया 
             आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति विश्वास, सहभागिता की भावना विकसित करना तथा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
             शाला स्टाफ एवं ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर चाइल्ड की ओर से बाल संसद के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर भविष्य में इनके द्वारा रचनात्मक योगदान की आशा जताई गई।