Movie prime
शहर के इन थाना क्षेत्र में सामने आई दिल दहला देने वाली घटना,15 वर्षीय बालक ने की आत्महत्या
 
,,

बीकानेर, 16 नवम्बर 2025।शहर के सुजान्देसर क्षेत्र में रविवार सांय करीब 5.45 बजे एक दर्दनाक घटना सामने आई। गंगा रेजीडेंसी फ्लैट के एक कमरे में करीब 15 वर्षीय बालक फंदे से झूलता हुआ मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयब, मो. जुनैद खान और राजकुमार खड़गावत तुरंत एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुँचे।

घटनास्थल पर गंगाशहर थाना पुलिस ने निरीक्षण किया और पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीबीएम अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरी टीम ने शव का मुआयना कर उसे मोर्चरी में रखवाया।

मृतक की पहचान मुकेश पुत्र हुकमाराम, निवासी खिन्दासर, बीकानेर के रूप में हुई है। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।


ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी से – हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयब भाई और असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर से – राजकुमार खड़गावत, मो. जुनैद, मलंग बाबा आदि मौजूद रहे।

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।