बीकानेर में यहां शिक्षा विभाग ने शिक्षक को किया निलंबित, जानिए पूरा मामला
Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि जहाँ एक शिक्षक को निलंबित किया गया है। बता दे कि यह एक्शन तब दिखा जब आक्रोशित अभिभावकों व ग्रामीणों ने विद्यालय की तालाबंदी कर किया था प्रदर्शन किया।
यहां समझिये पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बता दे कि बीकानेर के खाजूवाला उपखंड क्षेत्र के 2 KLD राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का मामला है। जहाँ व्याख्याता सुरेश कुमार पर विद्यालय की एक छात्रा को लव लेटर देने के आरोप लगा था।
इसी के चलते आक्रोशित अभिभावकों व ग्रामीणों ने विद्यालय की तालाबंदी कर किया था प्रदर्शन, नारेबाजी कर आरोपी शिक्षक को निलंबित करने की थी मांग उठी रही थी।
DEO किशनदान चारण ने जानकारी दी
विद्यालय की तालाबंदी की सूचना पर दंतौर पुलिस व शिक्षा विभाग से CBEO सहित अधिकारी पहुचें थे मौके पर, मामले की ली पूरी जानकारी, पूरे मामले की विभागीय जांच करवाकर कार्यवाही करने के आश्वासन दिया।
वहीँ आरोपी व्याख्याता सुरेश कुमार को निलंबित करने कि DEO किशनदान चारण ने दी जानकारी