Movie prime

बीकानेर में दिनदहाड़े चोरों का आतंक, दे रहे है बड़ी बड़ी वारदात को अंजाम

 
बीकानेर में दिनदहाड़े चोरों का आतंक, दे रहे है बड़ी बड़ी वारदात को अंजाम

बीकानेर में अब धीरे धीरे क्राइम पेर पसार रहा है। बता दे की क्षेत्र में चोर बेखौफ चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहें है । अधिक जानकरी के लिए बता दे की गांव जालबसर में 29 दिसंबर 2024 को पूर्णाराम जोराराम लूखा के घर चोरी की वारदात हुई जिसमें 1 लाख 15 हजार नगदी चोर लूट कर ले गए। Bikaner News

इसी गांव में 9 फरवरी 2025 को चेतनराम चुनाराम पूनियां का घर चोरों का निशाना बना और किसान परिवार की बेटी एक दिन
पहले पीहर आई उसके गहने सहित चोरों ने नगदी पार कर ली।

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों वारदात एक ही ढंग से हुई है। पहली वारदात में मोटरसाइकिल सवार तीन जनों ने सोमासर मार्ग पर 500 मीटर दूर बाइक खड़ी की व 12 बजे से 3 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया। वहीं दूसरी चोरी में चोरों ने नकोदेसर मार्ग पर गांव 500 मीटर दूर बाइक खड़ी की और ताले तोडक़र वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने रोष जताते हुए बताया कि दो माह में दो बड़ी वारदात के बाद भी पुलिस द्वारा सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए है। Bikaner News

डेढ़ माह बाद मामला दर्ज, पीडि़त परिवार परेशान।

दोनों ही वारदातों में पुलिस द्वारा मौका मुआयना किया गया। रविवार को पुलिस ने चेतनराम की परिवाद पर मामला दर्ज कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि किसान परिवार को लाखों का चुना लग गया जिससे घर की महिलाएं बुरी तरह से परेशान हो गई।

चेतनराम ने पुलिस को बताया कि 9 फरवरी 2025 की रात को करीब 3 बजे अज्ञात चोरों ने उसके घर में कमरे का ताला तोड़ कर 27 हजार नगदी, सोने का मंगलसूत्र, 1 गलसरी, 1 रखड़ी सेट, नाक की बाली, कानो के झूमर, चांदी की तागड़ी, पाजेब 2 जोड़ी, चांदी की रखड़ी, चांदी का सिक्का चोरी कर ले गए। Bikaner News

जब चोर जाने लगे तो किसान की पीहर आई हुई बेटी जाग गई। उसने आवाज सुनकर गेट खोला तो देखा तीन चोर थे जो उसे देखते ही भाग छूटे। उसने परिवार को जगाया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।

Rajasthan News किसान ने नगदी व गहने बरामद करवाने की गुहार पुलिस से लगाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की करवाई शरू कर दी है।