बीडीवी ग्रुप कार्यालय का उद्घाटन
May 1, 2025, 08:12 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, कल अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बेसिक स्कूल के पास, नया शहर क्षेत्र में बीडीवी ग्रुप कार्यालय का उद्घाटन किया गया!
ग्रुप फाउंडर कंपनी सचिव पुरुषोत्तम व्यास ने बताया कि हमारे कार्यालय में भारत सहित संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में स्थित ग्राहकों के लिए लेखांकन, आयकर, कॉर्पोरेट टैक्स से संबंधित परामर्श प्रदान करता है। यह कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कराधान और बैंकिंग सेवाओं में काम करता है।
कल शुभ मुहूर्त में समाजसेविका भंवरी देवी व्यास एवं पुराण केसरी पंडित गोपाल महाराज व्यास के सान्निध्य में शिवरतन पुरोहित, शिवकुमार किराडू,विजयशंकर ओझा, भागवताचार्य पंडित भाईश्री आदि गणमान्य उपस्थित थे।

