रोटरी भवन में 16 से 18 अक्टूबर तक आयोजित दीपावली मेले में इन्फ्लुएंसर अवॉर्ड नाइट बेबी फैशन शो सहित होंगे कई आयोजन
रोटरी रॉयल्स और एडिटर एसोसिएशन की का नवाचार
इस आयोजन के संयोजक रोटे सुरेंद्र जोशी ने बताया कि यह अवॉर्ड नाइट एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स और रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। यह कार्यक्रम 17 अक्टूबर को सायं 7 बजे रोटरी भवन, पंचशती सर्कल, बीकानेर में होगा। इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में सक्रिय इन्फ्लुएंसरों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने कंटेंट के माध्यम से समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है और बीकानेर की डिजिटल पहचान को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
एडिटर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष योगेश खत्री ने बताया कि कोई भी इन्फ्लुएंसर या डिजिटल क्रिएटर निम्नलिखित श्रेणियों में से किसी एक के लिए आवेदन कर सकता है बेस्ट एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर (शॉर्ट्स, रील या म्यूजिक वीडियो), बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट ड्रामा/शॉर्ट फिल्म क्रिएटर, बेस्ट वॉइस ओवर आर्टिस्ट, बेस्ट क्रिएटिव वीडियो एडिटर, बेस्ट फोटोग्राफर (ट्रैवल, स्ट्रीट, पोर्ट्रेट), बेस्ट फैशन एंड लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर, बेस्ट कल्चर एंड हेरिटेज ब्लॉगर, बेस्ट फूड ब्लॉगर, बेस्ट ट्रैवल और इवेंट ब्लॉगर, बेस्ट न्यूज ब्लॉगर या डिजिटल जर्नलिस्ट, बेस्ट आरजे/पॉडकास्ट ऑन सोशल मीडिया, बेस्ट हेल्थ एंड वेलनेस क्रिएटर, बेस्ट मोटिवेशनल एंड एजुकेशनल क्रिएटर, बेस्ट सोशल अवेयरनेस कैंपेन, बेस्ट टीम कोलैबोरेशन, राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर, मोस्ट इंपैक्टफुल इन्फ्लुएंसर, पब्लिक चॉइस अवॉर्ड, लाइफटाइम अचीवमेंट इन डिजिटल मीडिया, जिला प्राइड अवॉर्ड (मीडिया के माध्यम से सामाजिक योगदान हेतु), जूरी स्पेशल मेंशन और मिसलेनियस कैटेगरी।
रोटे विनय बिस्सा ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी इस समाचार के साथ दिए गए ऑनलाइन फॉर्म लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर रात 12 बजे तक निर्धारित की गई है। https://forms.gle/b6cbxNrAwW9GC3DXA
एडिटर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोवर्धन सोनी ने बताया कि चयन प्रक्रिया आवेदन तथा जूरी सिलेक्शन के साझा आधार पर होगी, सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को दीपोत्सव आयोजन के मंच पर सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए निम्नलिखित संपर्क कर सकते हैं -
रोटेरियन सुरेंद्र जोशी (8890001825), रोटेरियन विनय बिस्सा (9784701084), गोवर्धन सोनी (9785522911) या योगेश खत्री (9351704827)