समस्त कार्यालयों को संस्था आधार पोर्टल पर पंजीयन करवाना होगा अनिवार्य
Bikaner News: विभागों, बोर्डों, निगमों, स्वायत्तशाषी, सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं एवं निजी उद्यमों को संस्था आधार पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया गया है।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की संयुक्त निदेशक ममता ने बताया कि जिले के समस्त विभागीय कार्यालयों एवं अधीनस्थ कार्यालयों द्वारा अपना पंजीयन संस्था आधार पोर्टल पर करवाने के लिए निदेशालय स्तर से निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कार्यालयों का संस्था आधार पोर्टल पर पंजीयन की स्थिति अपेक्षानुसार नहीं की पाई गई है। विभाग में स्वयं के कार्यालय एवं अधिनस्थ कार्यालय का संस्था आधार पोर्टल पर पंजीयन करवाया जाना सुनिश्चित करें।
*****
ग्राम पंचायत बिरकाली तथा गाजुवास के पूर्व सरपंच के जांच प्रकरणों की पत्रावली दाखिल दफ्तर
बीकानेर, 22 अगस्त। ग्राम पंचायत गाजुवास, तारानगर (चूरू) की पूर्व सरपंच सुमन तथा ग्राम पंचायत बिरकाली, नोहर (हनुमानगढ़) के पूर्व सरपंच नानूसिंह के विरुद्ध प्रकरणों की जांच, रिपोर्ट के बाद समाप्त कर पत्रावली को दाखिल दफ्तर कर दिया गया है।
संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीना ने बताया कि दोनों प्रकरणों की जांच जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा की गई। जांच अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि नाथूसिंह की मृत्यु होने से जांच किया जाना संभव नहीं है।
इसी क्रम में पूर्व सरपंच सुमन के प्रकरण में जांच अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट में शिकायतकर्ता व पूर्व सरपंच के बयानों तथा सामग्री के लैबोरेट्री जांच के अनुसार शिकायत को निराधार मानते हुए प्रकरण को निरस्त करने का निवेदन किया।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि प्राप्त जांच रिपोर्ट के अवलोकन एवं परीक्षण के उपरांत पूर्व सरपंच नानूसिंह व सुमन के विरुद्ध विचाराधीन प्रकरण को समाप्त किया जाकर पत्रावली दाखिल दफ्तर करने के निर्देश दिए गए हैं।
*****
अनियमितताएं पाए जाने पर सात मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित
बीकानेर, 22 अगस्त। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर सात मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए है।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि सरकारी प्रेस के सामने स्थित माजीसा मेडिकोज एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 25 से 26 अगस्त तक दो दिनों के लिए, महिला आईटीआई के पास पटेल नगर स्थित लक्ष्य फार्मा, राजेन्द्र नगर उदासर फांटा स्थित तेजस्विनी मेडिकल एंड जनरल स्टोर एवं सादुल कॉलोनी स्थित एम एस बायोकेमिकल के अनुज्ञापत्र 25 से 29 अगस्त तक पांच दिनों के लिए, पूराना थाना रोड़ लूणकरणसर स्थित किरण मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 23 अगस्त से 1 सितम्बर एवं दंतौर स्थित श्री दुर्गा मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 25 अगस्त से 3 सितम्बर तक 10 दिनों के लिए तथा खाटू श्याम मंदिर के सामने बीआरके पुरम स्थित खाटू श्याम मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 23 अगस्त से 8 सितंबर तक 17 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।