जम्मू-कश्मीर बाढ़ पीड़ितों तक पहुँची जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर की राहत सामग्री
जमीअत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना सैयद अरशद मदनी साहब के हुक्म पर शाखा बीकानेर पहुँची मदद लेकर
बिना किसी मज़हबी भेदभाव के सभी पीड़ित परिवारों की की गई मदद
बीकानेर/उधमपुर, 22 सितम्बर 2025।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले में बादल फटने और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। शाखा की टीम बीकानेर से रवाना होकर उधमपुर पहुँची और वहाँ कई प्रभावित गांवों में ज़रूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई।
राहत सामग्री में कंबल, गद्दे, कपड़े, मच्छरदानियां और राशन शामिल था, जिसे तहसील चैनानी के गांव रेंगी, ओरा कांडल, लड्डन पावर हाउस, धंधाल, तत्राल और तहसील रामनगर के विभिन्न इलाकों में वितरित किया गया।
जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर के महासचिव मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने कहा:
> “यह राहत कार्य जमीअत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना सैयद अरशद मदनी साहब के हुक्म पर किया जा रहा है। जमीअत ने बिना किसी मज़हबी भेदभाव के सभी प्रभावित लोगों की मदद की है।
कई ऐसे इलाक़े हैं जहाँ अब तक कोई भी संगठन नहीं पहुँचा, लेकिन जमीअत की टीम ने बड़ी मेहनत और जज़्बे के साथ उन गांवों में पहुँचकर ज़रूरतमंदों को राहत पहुंचाई।
जमीअत उलमा-ए-हिन्द की कोशिश केवल तात्कालिक मदद तक सीमित नहीं है, बल्कि जमीअत उलमा-ए-हिन्द मकान बनाकर भी प्रभावित परिवारों की मदद की करेगी।”
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय निवासियों ने जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर के इस कदम का स्वागत किया और कहा कि मुश्किल समय में यह राहत उनके लिए बड़ी उम्मीद लेकर आई है।