स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कर्मवान फाउंडेशन रचेगा इतिहास
THE BIKANER NEWS. स्वंतत्रा दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 14 अगस्त 2025 को सांय 04.30 बजे गोकूल सर्किल, नत्थूसर गेट, बीकानेर से तिरंगा यात्रा का आयोजन कर्मवान फाउंडेशन बीकानेर द्वारा किया जा रहा है। जो कि गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट, बीकानेर से रवाना होकर विवेकबाल निकेतन, मुरलीधर रोड तक रहेगी। जिसका मुख्य आर्कषण हमारे देश का गौरव प्रतिकात्मक रूप 01 किलोमीटर लम्बा तिरंगा रहेगा ।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम 01 किलोमीटर लम्बा तिरंगा यात्रा विभिन्न विद्यालयों व कोंचिग संस्थानो के विद्यार्थियों, स्पोर्टस एकेडमी के खिलाडियों व बीकानेर शहरवासियों के साथ गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट, बीकानेर से प्रारंभ होकर विवेकबाल निकेतन, मुरलीधर रोड तक जायेगी।
01 किलोमीटर लम्बा तिरंगा खुलने के पश्चात समस्त विद्यार्थीयों, खिलाडियों एवं शहरवासियों के साथ सामुहिक राष्ट्रगान किया जायेगा । राष्ट्रगान पूर्ण होने पर देश भक्ति गीतो के साथ विभिन्न प्रकार की आतिशबाजी की जायेगी ।
इस देश भक्ति के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिंदा शहीद की उपाधि प्राप्त माननीय एम.एस. बिट्टा रहेगें।
कर्मवान फाउंडेशन के अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर के नौजवनों में देश के प्रति देशभक्ति की भावना को जागृत करना है और देश की आजादी में योगदान देने वाले राष्ट्रभक्तों को सच्ची श्रद्धान्जली देना है।
कर्मवान फाउडेशन के सचिव संतोष पुरोहित ने बताया कि ये तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम पिछले 03 वर्षों से लगातार बीकानेर शहर के विभिन्न मार्गो पर आयोजन किया जा रहा है। इस बार शहर के गोकूल सर्किल, नत्थूसर गेट, बीकानेर से रवाना होकर विवेकबाल निकेतन, मुरलीधर रोड तक रहेगी। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु फाउंडेशन के कार्यकर्ता जसराज सिंवर, विक्रम सिंह, बृजमोहन पुरोहित, जयकिशन पुरोहित, भव्यदत भाटी, धर्मेन्द्र भादाणी, भेरू तंवर, मनमोहन शर्मा, प्रदीप सारस्वत, मनोज सोनी (गुटसा), बजरंग तंवर, विशाल स्वामी, विशाल सैन, हिमांशु गुप्ता, वासु रामावत, माधव आचार्य, प्रियांशु शर्मा, ऋषि पारिक, यादवेन्द्र व्यास, द्वारा पिछले 15 दिनों से लगातार शहर के विभिन्न विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों, स्पोर्टस एकेडमी एवं शहर वासियों से घर-घर जाकर सम्पर्क कर रहे है एवं शहर को स्वंतत्रता दिवस की पूर्व संध्या तक दुल्हन की तरह सजाने का प्रयास किया जा रहा है।