Movie prime

करणी माता का 638वा जन्मोउत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा, तैयारिया जोरो पर

 
,,

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर बीकानेर के देशनोक में स्तिथ विश्व प्रसिद्ध माँ करणी के मंदिर में नवरात्रि पर लाखो भक्त दर्शन करेगे जिसके लिए मंदिर को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया है। साथ ही माता का 638वां जन्मोउत्सव सप्तमी 29 सितंबर के दिन बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा जिसकी तैयारिया चल रही है, इस अवसर पर देशनोक मंदिर से शाही शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें देश-प्रदेश से लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। शोभायात्रा।विभिन्न मार्गों से होकर निकलेगी और पारंपरिक झांकियों के साथ आस्था का विशाल स्वरूप देखने को मिलेगा। साथ ही  29 सितंबर की दोपहर 2 बजे श्री
करणी मंदिर निजी प्रन्यास की ओर
से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
किया जाएगा।  नवरात्रि के दौरान करणी माता मंदिर श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक धरोहर का अद्भुत संगम बनेगा। लाखों श्रद्धालु जहां माता के दर्शन करेंगे, वहीं सांस्कृतिक, साहित्यिक और धार्मिक आयोजनों के जरिए परंपरा और आस्था का अनूठा स्वरूप सामने आएगा।नवरात्रि पर कानून व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए है और देशनोक नगरपालिका द्वारा साफ सफाई और आम रास्तों पर उचित इंतजाम किए जा रहे हैं।