स्वर्णनगरी में सौंदर्यीकरण में लाखों रुपए खर्च
चौराहे के विस्तार पर लाखों रुपए खर्च होंगे
आमस्वर्णनगरी वाशी परेशान इन सड़कों के ज़ख्मों से ये जख्म कब भरेंगे ?
जैसलमेर(कैलाश बिस्सा)
स्वर्णनगरी में नगरपरिषद द्वारा सौंदर्यकरण के नाम पर लाखों रुपए व्यव कर दिए और हनुमान सर्किल का सौंदर्य करण के साथ लाखों करोड़ों रुपए सौंदर्य करण में सर्किल बनाने में जुटी हुई है
जबकि स्वर्णनगरी का आम
वाशिंदों को इन राह भरी सड़कों के जख्म सिर दर्द बने हुए
शहर के प्रत्येक स्थान पर नजर डाले चारों तरफ इन ज़ख्म भरी सड़कों से सराबोर होना पड़ रहा है
यह कहा जाए स्वर्णनगरी के वाशिंदे बदहाली के आशु बहा रहे है
शहर के चौराहों के सर्किल विशाल निर्मित के वजह से सड़के संकीर्ण रूप में सिमट चुकी है
यातायात निःसंदेह प्रभावित होना लाजमी है जबकि सर्किल के आकार विशाल रूप धारण कर चुके है
हनुमान सर्किल पर पूर्व में क्लॉक टावर लगाया
सही समय नहीं देने पर फव्वारे लगाए गए
अब पुन क्लॉक टावर का रूप दिया जा रहा है
इसकी कीमत 50 लाख रुपए होगी
तब यह सर्किल निर्मित होगा आखिर संबंधित प्रशासन नगर परिषद हो या यूआईटी हो स्वर्णनगरी के वाशिंदे इन जख्म भरी सड़कों से कब मुक्ति मिलेगी राजनीतिक प्रसाद पर्यंत अधिकारी अंगद के समान शहर में पैर फैलाए हुए है शहर के हालातों में उदासीनता के चलते शहर के जनप्रतिनिधियों को क्या फर्क पड़ेगा?
अधिकारियों की कुंभकरणीय नींद के चलते इन ज़ख्म भरी सड़कों की वजह निःसंदेह किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो भी जाए तो अतिशयोक्ति नहीं कहा जा सकता है