Movie prime

महानरेगा बंद नहीं होने देंगे: कल्ला सेवादल का स्थापना दिवस ध्वज वंदन और राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान और ध्वज गीत के साथ मनाया गया।

 
,,
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के नापासर ब्लॉक में सेवादल का स्थापना दिवस ध्वज वंदन और राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान और ध्वज गीत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्वेत सैनिकों को संबोधित करते हुए सेवा दल के राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी कमल कल्ला ने कहा कि सेवादल भारत का राष्ट्रीय गौरव है जिसका उद्देश्य भारत के माध्यम से पूरे विश्व में शांति स्थापित करना है और सेवादल का नारा ही जय जगत है। कल्ला ने कहा कि भारतीय आजादी आंदोलन का यह महत्वपूर्ण संगठन आज देश की दुर्दशा को देखकर स्वयं पीड़ित है, वर्तमान समय में केंद्र सरकार में महानरेगा योजना को बंद करके देश के आम ग्रामीण के साथ धोखा किया है। कल्ला ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में महानरेगा योजना को कानून के रूप में लागू किया था जिसका उद्देश्य ग्रामीण बेरोजगारी को कम करना और अंधाधुंध शहरीकरण को रोकना था, यह योजना कानून के माध्यम से श्रमिकों का शोषण रोकती थी और न्यूनतम मजदूरी की पालन करती थी। कल्ला ने कहा मोदी सरकार ने एक कानूनी योजना को सिर्फ योजना में बदल दिया है। बिना सोच समझकर और बिना भावी रूपरेखा के महानरेगा योजना को बंद करना पूरे देश के साथ धोखा है जहां एक तरफ महानरेगा 100 दिन की गारंटी देती थी वहीं दूसरी तरफ वर्तमान केंद्र सरकार ऐसी कोई भी गारंटी किसी भी योजना के माध्यम से नहीं दे रही है केंद्र सरकार की विध्वंसक सोच किसान आंदोलन का बदला प्रतीत होती है। जहां मनमोहन सिंह जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की याद में इस योजना को शुरू किया था वही यह सरकार गांधी के नाम को समाप्त करके गांधी की सोच को भी खत्म करके गोडसे की सोच इस देश पर लागू करना चाहती है जिसे इस देश का आम श्रमिक कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इस अवसर पर अपना उद्बोधन देते हुए सेवा दल के देहात अध्यक्ष रामनिवास गोदारा ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस से बदला एक नए स्तर पर श्वेत सैनिकों को तैयार कर रहा है क्योंकि वर्तमान समय में केंद्र की मोदी सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट कर दिया है और लोकतांत्रिक ढांचे को खत्म कर दिया है जिसको बचाना अत्यंत आवश्यक है। गोदारा ने कहा की सेवादल के माध्यम से आने वाले समय में देश तंत्र में लोकतंत्र की रक्षा की जाएगी। सेवादल के देहात अध्यक्ष गोदारा ने सेवादल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर विस्तार से चर्चा की और भावी रूपरेखा के बारे में श्वेत सैनिकों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संयोजन देहात प्रवक्ता मुरली पन्नू ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में  भैरू रतन कलवानी, राजा काका, घनश्याम पारीक, बाबूलाल गोयल ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल, मनोहर चांवरिया, मगाराम लीलन,  विमल धारू, वासुदेव जाजड़ा, हरिराम जनागल, विजय कवि अक्काकर, बाबूलाल जाजड़ा, हंसराज विश्नोई सहित बड़ी संख्या में श्वेत सैनिक उपस्थित थे।