Movie prime

गंगा जुबली पिंजरा गौशाला में महाप्रसादी कार्यकम महिला शक्ति ने  भक्ति सेवा की मिसाल की पेश

 
,,
THE BIKANER NEWS:-
बीकानेर दिनांक 4 मई को पारीक महिला समिति द्वारा गंगा जुबली पिंजरा गौशाला में भव्य महाप्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भक्ति, सेवा और समाजसेवा की अद्भुत मिसाल है।इस अवसर पर समिति के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे:मंजू पारीक ,अनुराधा, ललिता, रेनू, यशोदा, ,ऊषा, सुमन, मंजू, शकुंतला, सुमन, शक्ति, किरण, अलका, रानी।सभी ने मिलकर भक्ति भाव से सेवा की और कार्यक्रम को सफल बनाया।पारीक महिला समिति समाजहित जनहित  में सेवा भाव के कार्य करती रही है  आगे भी करती  रहेगी।