Movie prime

कुँए की खुदाई के दौरान हुआ बड़ा हादसा, दो युवक दबे मिट्टी में

 
,,

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर में कुँए की खुदाई के दौरान हुआ बड़ा हादसा, दो युवक दबे मिट्टी में। जिले के पूगल में शुक्रवार को हुआ है ये हादसा। पूगल क्षेत्र के ग्राम पंचायत 2 एडीएम के चक 1 पीकेडीए में  एक पुराने कुएं की खुदाई का कार्य चल रहा था उसी दौरान बड़ा हादसा हो गया। कुएं की खुदाई करते समय अचानक मिट्टी ढह गई, जिससे दो युवक नीचे दब गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को अचेतावस्था में बाहर निकाला गया।दोनों घायलों को तुरंत पूगल उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसा पुराने और असुरक्षित कुएं की खुदाई के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण हुआ।