राजस्थान बीकानेर पास बड़ा हादसा, पटरी से उत्तरी ट्रैन, देखिये मोके के हालात
Oct 7, 2025, 10:08 IST
Bikaner Train Accident News : राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एक मालगाड़ी के डी रेल होने की सूचना है।
जानकरी के अनुसार बता दे कि यह ट्रैन राजस्थान के बीकानेर जिले कोलायत क्षेत्र के पास कि घटना बताई जा रही है। बता दे कि आज चानी गांव के पास मालगाड़ी डीरेल हुई है। इस दौरान कई डिब्बे पलटने की भी सूचना है।
हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।मालगाड़ी के अवपथन के कारण लालगढ़- जैसलमेर रेल सेवा रद्द रहेगी ।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार बीकानेर मंडल के लालगढ़ -फलोदी रेलखंड के बीच गजनेर- कोलायत स्टेशनों के मध्य मालगाड़ी के अवपथन के कारण गाड़ी संख्या 14704, लालगढ़- जैसलमेर रेल सेवा दिनांक 07.10.25 को रद्द रहेगी।