रेलवे स्टेशन के पास मिला व्यक्ति का शव,फैली सनसनी
Updated: May 6, 2025, 18:55 IST
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, बीकानेर में मंगलवार शाम स्टेशन के पास व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी,शव की सूचना पर पुलिस पहुची मौके पर।
मिली जानकारी के अनुसार शाम को क़रीब 5.30 बजे लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास बनी कॉलोनी के मुख्य द्वार के नज़दीक दीवार के सहारे बैठा एक अज्ञात बुजुर्ग मृत अवस्था में मिला। जिसे देख लोगो की भीड़ एकत्रित हो गयी और किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस टीम और सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी की एम्बुलेंस के साथ सेवादार मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लिया।
जिसके बाद संबंधित थाना मुक्ता प्रसाद व जीआरपी पुलिस की जाँच व निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल पहुंचाया ।
मौके पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई :मो जुनैद ख़ान, राजकुमार खड़गावत आदि के सहयोग से शव को पीबीएम में पहुँचाया।