विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की जीवनलीला समाप्त
Updated: May 17, 2025, 14:24 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या ,पति ने थाने ने दर्ज करवाया मर्ग
सीता पत्नी भींयाराम जाट निवासी दिखणादा बास वार्ड नंबर 9 मूंडसर हाल रोही तेजरासर ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका के पति भीयाराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसकी पत्नी सीता पिछले करीब चार-पांच साल से मानसिक स्थिति से ठीक नहीं थी, जिसका ईलाज चल रहा था। 15 मई को वह खेत में काम कर रहा था, उसकी पत्नी सीता ढाणी में थी। खेत से वापिस ढाणी आया तो उसकी पत्नी कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रही थी।
भीयाराम ने बताया कि उसकी पत्नी सीता की मानसिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।