Movie prime
मास्टर उदय फुटबॉल  क्लब  खिलाड़ियों को प्रदान करेगी जर्सी
 
,,
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, फुटबॉल खेल क्षेत्र में अग्रणी मास्टर उदय फुटबॉल क्लब अपने खिलाड़ियों को सर्दी में पहनने के लिए जर्सी प्रदान करेगी जिसका विमोचन आज गुरुवार को पूर्व मंत्री बीड़ी कल्ला ने किया। क्लब के मीडिया प्रभारी राजा बोहरा ने बताया की मास्टर उदय फुटबाल क्लब ने जूनियर खिलाड़ियों को अपर(गर्म जर्सी) प्रदान की जायेगी  उदय क्लब के सचिव शंकर बोहरा ने बताया है की आज पूर्व मंत्री बी डी कल्ला के द्वारा अपर( गर्म जर्सी )का विमोचन हुआ। कार्यक्रम मे बीड़ी कल्ला क्लब के इस कार्य सराहनीय बताया और हौसला अफजाई की। इस मौके पर क्लब के पंकज सुथार,नारायण बिस्सा NIS कोच गणेश रंगा, नीरज चौधरी,श्रवण व्यास, जितेंद्र बिस्सा आदि उपस्थित  रहेफुटबॉल खेल क्षेत्र में अग्रणी मास्टर उदय फुटबॉल क्लब अपने खिलाड़ियों को सर्दी में पहनने के लिए जर्सी प्रदान करेगी जिसका विमोचन आज गुरुवार को पूर्व मंत्री बीड़ी कल्ला ने किया। क्लब के मीडिया प्रभारी राजा बोहरा ने बताया की मास्टर उदय फुटबाल क्लब ने जूनियर खिलाड़ियों को अपर(गर्म जर्सी) प्रदान की जायेगी  उदय क्लब के सचिव शंकर बोहरा ने बताया है की आज पूर्व मंत्री बी डी कल्ला के द्वारा अपर( गर्म जर्सी )का विमोचन हुआ। कार्यक्रम मे बीड़ी कल्ला क्लब के इस कार्य सराहनीय बताया और हौसला अफजाई की। इस मौके पर क्लब के पंकज सुथार,नारायण बिस्सा NIS कोच गणेश रंगा, नीरज चौधरी,श्रवण व्यास, जितेंद्र बिस्सा आदि उपस्थित  रहे